व्यक्तिगत खुदरा कर्ज वितरण मार्च, 2021 से मार्च, 2022 के दौरान 42 प्रतिशत बढ़ा: अध्ययन
नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) व्यक्तिगत खुदरा कर्ज की मांग तेजी से बढ़ी है। यह बात खुदरा ऋण वितरण के आंकड़ों से पता चलती है। एक अध्ययन के अनुसार, मार्च, 2021 से मार्च, 2022 में इसमें उल्लेखनीय 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह कुल मिलाकर आर्थिक और कारोबारी धारणा में सुधार को बताता है।